बहुत से सांसद अपनी ग्रांट का सही प्रयोग नहीं करते : भगवंत मान

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 10:39 AM (IST)

चीमा मंडी(बेदी): कस्बे की गौशाला में मैंबर पार्लियामैंट संगरूर भगवंत मान विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके गौशाला समिति के सदस्यों ने उनको गौशाला का दौरा करवाया और चारदीवारी के लिए ग्रांट की मांग की। मान ने समिति के सदस्यों से चारदीवारी के बजट बारे पूछा और 5 लाख रुपए की ग्रांट का भरोसा दिया व जल्द ही काम शुरू करने के लिए कहा। इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि एक पार्लियामैंट मैंबर को प्रति साल 5 करोड़ रुपए की ग्रांट आती है लेकिन बहुत से मैंबर इसका सही प्रयोग ही नहीं करते। उन्होंने कहा कि मेरे एम.पी. कोटे वाली ग्रांट में से तकरीबन सभी हलकों में ही काम चल रहे हैं और बहुत से गांवों में काम पूरे भी हो चुके हैं।
इस मौके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शिकंजा कसते कहा कि उन्होंने जो वायदे देश के लोगों से किए, उनमें से एक भी पूरा नही हुआ। इस मौके ज्ञान मान,नवदीप सिंह बीर खुर्द,निर्भय सिंह मान सर्कल प्रधान आप पार्टी,कुलदीप सिंह, सुरिन्द्र कुमार कांसल सर्कल प्रधान अग्रवाल सभा, रमेश काला प्रधान शैलर एसो.,बीरबल दास तोलावाल वाले उपस्थित थे।

Anjna