भाकियू डकौंदा, पंजाब किसान यूनियन व जय किसान आंदोलन पंजाब ने मंडी बोर्ड के दफ्तर समक्ष दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:00 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): आल इंडिया किसान संघर्ष को-आर्डीनेशन कमेटी के आमंत्रण पर  भाकियू डकौंदा ,पंजाब किसान यूनियन व जय किसान आंदोलन पंजाब द्वारा बरनाला जिले के मंडी बोर्ड के दफ्तर के सामने धरना दिया गया।धरने पर बैठे सैंकड़ों किसानों को संबोधित करते मनजीत सिंह धनेर,गुरनाम सिंह,गुरबख्श सिंह व दर्शन सिंह उगोके ने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार फसलों के भाव तय करके इन तय हुए भावों पर ही गारंटिड खरीद न करके किसानों को उजाडऩे व खेती में से निकालकर दिहाड़ीदार मजदूर बनाने पर तुली है जबकि दूसरी तरफ फसलों की पैदावार पर आती लागतों को गिनने में हेराफेरी करके यह झूठा प्रचार कर रही है।

किसान नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा धान व गेहूं के अलावा किसी अन्य फसल की खरीद की कोई गारंटी नहीं है परंतु इन दोनों फसलों के भावों में हर वर्ष सिर्फ 6-7 फीसदी की वृद्धि की जाती है जबकि इन दोनों फसलों को पैदा करने के लिए प्रयोग की जाती रेह स्प्रे व डीजल में हर वर्ष 25 से 30 फीसदी की वृद्धि हो रही है।इस तरह यह असल में घाटा हो निपटती है। इस धरने को साहिब सिंह,दर्शन सिंह,मोहन सिंह,परमिन्द्र सिंह हंडिआया,कुलवंत सिंह,भाग सिंह,लखबीर सिंह,जरनैल सिंह ने संबोधित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News