बूथ लैवल अधिकारी बूथ से गैर हाजिर, लोग परेशान

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 12:04 PM (IST)

बरनाला (ब्यूरो): पंजाब सरकार द्वारा वोटरों को अपनी वोट का हक प्राप्त करने के लिए बूथ लैवल अधिकारी नियुक्त कर वोटों में संशोधन करने व नई वोटें बनवाने की बूथ लैवल पर सुविधा प्रदान की हुई है परंतु बूथ पर तैनात किया बूथ लैवल अधिकारी ही गैर हाजिर रहे तो वोटें बनवाने आए लोगों की परेशानी बढऩी स्वाभाविक है। ऐसा ही हुआ जब धनौला नगर कौंसिल के बनाए बूथ नंबर 129 के संबंधित बी.एल. ओ. के गैर हाजिर होने से लोगों को घंटों इंतजार कर वापस लौटना पड़ा। वोटें बनवाने आए प्रीति, गिन्दर सिंह, प्रिया, हिना, अजय कुमार, ओमी राम, सलीम, भोलो कौर, सपना, संजू आदि ने बताया कि हमने करीब 3 घंटे इंतजार करने के बाद जब संबंधित अधिकारी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि वह आज नहीं आ सकता, आप अगले सप्ताह आना।

जिस कारण आज हमारी मजदूरों की पूरी दिहाड़ी यहां परेशान होते हुए गुजर गई। इस संबंधी जब एस.डी.एम. कार्यालय बरनाला से संपर्क किया गया तो फोन उठाने वाले कर्मचारी ने कहा कि आप हमें 5 मिनट दो की जानकारी देते हैं। उसके बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया। डी.सी. बरनाला धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि इस लापरवाही की जांच कर बनती कार्रवाई की जाएगी।  

bharti