बुलेट के पटाखे बजाने वालों के पुलिस ने बजाए पटाखे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 05:58 PM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र): सिटी ट्रैफिक पुलिस ने आज शहर में विभिन्न जगह पर नाकाबंदी करके पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के चलान काटे। 

सिटी ट्रैफिक इंचार्ज परमिन्द्र सिंह पिंकी के नेतृत्व में पटियाला गेट व बस स्टैंड समीप दोपहर समय ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों से ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना कर रहे डेढ़ दर्जन दो पहीया वाहनों के चलान काटे। पंजाब केसरी से बात करते ट्रैफिक इंचार्ज परमिन्द्र सिंह ने कहा कि आज ध्वनि प्रदूषण कर रहे पटाखों वाले बुलेट मोटरसाइकिल तीहरी सवारी अधूरे कागज व नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने वालों के चलान काटे गए हैं। इसके अलावा पटियाला गेट स्थित एक बैंक के मुलाजिम द्वारा बाहर सड़क पर खड़े किए जाते वाहनों को एक तरफ करवाया गया क्योंकि बेतरतीबे ढंग से प्राय यहां जाम लग जाता था। 

नाबालिग वाहन न चलाएं 
ट्रैफिक इंचार्ज ने शहर वासियों को अपील की कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें 
व खुद भी अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें इसके अलावा आम लोगों को जागरूक करते कहा कि वह शराब या अन्य नशे करके वाहन न चलाएं। 

स्कूली बस चालकों को भी नियमों की पालना करने की अपील की
 गर्मी की छुटिटयां खत्म होने के बाद स्कूलों के फिर से खुलने को सिटी ट्रैफिक इंचार्ज ने स्कूली बस मालिकों व चालकों को अपील की कि वह ट्रैफिक नियमों की पूरी पालना करें।
 

Vaneet