बस स्टैंड रोड की सफाई तथा शौचालय न होने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 12:48 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): बस स्टैंड रोड पर दुकानदारों को नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा शौचालय की सुविधा न देने और साफ-सफाई का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया है। दुकानदारों ने इस संबंधी नगर सुधार ट्रस्ट के अधिकारियों की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की। दुकानदार बलविंद्र कुमार और सुखविंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी दुकानदारों ने अगस्त 2010 में अपनी मार्कीट में शौचालय की सुविधा के लिए 1,96,000 रुपए का टैंडर पास करवाया था जोकि आज तक नहीं बने। हमारी मार्कीट तकरीबन 32 वर्ष पुरानी है। हम तकरीबन 3 महीने पहले चंडीगढ़ में भी दख्र्वास्तें दे चुके हैं परंतु हमारी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई। अब हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी मार्कीट पुराना बस स्टैंड स्कीम नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला में सीवरेज और शौचालय की सुविधा का जल्द से जल्द प्रबंध करवाया जाए। 

हम जब भी संबंधित विभाग में जाते हैं तो वहां मौजूद कर्मचारी हमसे रिश्वत की मांग करते हैं और कहते हैं कि अगर आप पैसे देंगे तो ही आपका काम हो जाएगा। सीवरेज लीक होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी हमारी दुकानों समक्ष इकट्ठा हो जाता है जिस कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है और कई दुकानदारों को तो डेंगू भी हो चुका है।

bharti