सिविल अस्पताल में छावनी में तबदील, पुलिस के सख्त पहरे में गैंगस्टर काला धनौला का हुआ पोस्टमार्टम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 01:51 PM (IST)

बरनाला : पुलिस के सख्त पहरे में आज गैंगस्टर काला धनौला का सिविल अस्पताल बरनाला में पोस्टमार्टम किया गया। तीन सदस्य डाक्टरों के बोर्ड जिसमें डा. इंदू बांसल, डा. दीपक लेख बाजवा तथा डा. लवलीन गर्ग ने गैंगस्टर काला धनौला का पोस्टमार्टम किया। रात से ही सिविल अस्पताल बरनाला में पुलिस का सख्त पहरा था, पुलिस के सख्त पहरे के कारण मरीजों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि पुलिस द्वारा अस्पताल के गेट आगे नाकेबंदी की हुई थी तथा आम लोगों के वाहनों को अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। गैंगस्टर काला धनौला के पिता, माता तथा पत्नी सिविल अस्पताल बरनाला में मौजूद था।

20 साल पहले आपराधिक दुनिया में रखा कदम

गैंगस्टर काला धनौला ने लगभग 20 साल पहले 2000 के दशक में आपराधिक दुनिया में कदम रखा। वह सुर्खियों में तब आया, जब एस.डी. कालेज बरनाला नजदीक 2 गैंगस्टर ग्रुपों में गोली चली थी, इस गोलीबारी में एक नौजवान विद्यार्थी की भी मौत हो गई थी। इसके बाद काला धनौला के आपराधिक दुनिया में कदम अगे बढ़ते गए। फिर महिल कलां ट्रक यूनियन में गोलीबारी करके ट्रक यूनियन के अध्यक्ष का त्ल कर दिया था। लगभग 74 के करीब काला धनौला के विरुद्ध केस दर्ज था। गत दिवस ए.जी.टी.एफ. की टीम के पुलिस मुकाबले में काला धनौला की मौत हो गई। उनकी मौत कारण उनके करीबियों में रोष की लहर पाई जा रही है। सिविल अस्पताल में दबी आवाज में काला धनौला के समर्थक पुलिस मुकाबले पर अंगुली भी उठ रहे थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila