बच्चों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने हेतु किया जागरूक

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 01:21 PM (IST)

मालेरकोटला(जहूर): डी.ए.वी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल में छात्रों को ट्रैफिक नियमों प्रति जागरूक करने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक इंचार्ज करनजीत सिंह जैजी के नेतृत्व में जागरूकता कैंप लगाया गया। जैजी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजाना सड़कीय हादसों कारण कई व्यक्ति अपनी जानें गंवा रहे हैं, जिसका कारण सड़कीय नियमों की जानकारी न होना है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों का शिकार होने वाले दोपहिया वाहन चालकों में से ज्यादातर की सिर में चोट लगने से मौत हो जाती है। हरेक व्यक्ति को दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट पहनना चाहिए, जो कि वाहन चालक के लिए सुरक्षा के तौर पर कार्य करता है। हैल्मेट को पहनना मजबूरी नही बल्कि जिंदगी का हिस्सा समझना चाहिए। 

उन्होंने छात्रों के अभिभावकों को भी कहा कि उन्हें 18 वर्ष से कम उम्र के अपने बच्चों को वाहन देने से गुरेज करना चाहिए। गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाना हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग नही करना चाहिए। वाहन चलाते समय नशा नही करना चाहिए और अपने दस्तावेज पूरे रखने चाहिएं, जिसके साथ हम ट्रैफिक नियमों की पालना करके अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं। इस दौरान छात्रों के ट्रैफिक चिन्ह पहचानने के मुकाबले भी करवाए गए। इस मौके पर अमनप्रीत शर्मा, बलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

bharti