बरनाला में फिर कोरोना ब्लास्ट, 32 केस आए सामने

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 03:54 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी): जिला बरनाला में आज फिर से कोरोना ब्लास्ट हुआ। जिले में आज कुल 32 केस सामने आए हैं। 32 मामलों में 8 केस जिला बरनाला के साथ सम्बन्धित हैं। पिछले एक हफ्ते से जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बात की पुष्टि सिविल सर्जन डा. गुरिन्दरवीर सिंह ने की। जिक्रयोग्य है कि जिले में बढ़ रहे मामलों कारण शहर निवासियों में भारी खौफ पाया जा रहा है। बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के 223 पॉजीटिव मामलों की पुष्टि हो गई है जबकि 110 केस एक्टिव हैं। यहां राहत की बात यह है कि 78 मरीज कोरोना को मात देकर घरों को जा चुके हैं जबकि 3 मरीजों की कोरोना कारण मौत हो गई है।

नगर कौंसिल कर रही लोगों की सेहत के साथ खीलवाड़: रघुबीर प्रकाश
नगर कौंसिल के पूर्व मीत प्रधान रघुबीर प्रकाश गर्ग ने पंजाबी केसरी के साथ बातचीत करते कहा कि शहर में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है परन्तु नगर कौंसिल की तरफ से शहर में सैनेटाइजेशन तक नहीं करवाई जा रही। उन्होंने कहा कि पहले 4 महीनों में इतने केस नहीं आए, जितने सिर्फ जुलाई महीने में आए हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में तो नगर कौंसिल की तरफ से ट्रैक्टर राही शहर में सैनेटाइजेशन करवाई जाती रही है परन्तु अब जब केस बढ़ गए हैं तो अब छोटी जगही ढोली के साथ ही सपरेय करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके अपने वार्ड नंबर 24 में गली नंबर 5 में ही 5 केस पॉजीटिव आ चुके हैं और बार-बार कहने के बावजूद भी सिर्फ ढोली के साथ सपरेय करवा कर ही खाना पूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के लाइव प्रोग्राम में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा। 

Vaneet