जिला बरनाला में कोरोना संक्रमित 6 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 04:59 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): जिला बरनाला में अब तक 38761 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। जिन में से 2013 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और 35999 केस नैगेटिव पाए गए हैं। 749 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। जिले में अब तक 1766 मरीज ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। जब कि जिला बरनाला में करोना वायरस के 6 नए केस सामने आए हैं।

जानकारी देते सिविल सर्जन डा.सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि शहर बरनाला के अलग-अलग हिस्सों में से 4 केस, ब्लाक धनौला में से 1 केस जब कि ब्लाक महल कलां में से 0 और ब्लाक तपा में से 1 केस सामने आए हैं। अब तक जिला बरनाला में 2013 केस सामने आए हैं। जिस में से 12 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए हैं। 298 केस एक्टिव हैं। अब तक जिले में कुल 49 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News