अब कर्फ्यू को हल्के में लेने वालों की खैर नहीं

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 04:05 PM (IST)

मालेरकोटला/संदौड़ (जहूर/रिखी/शहाबुद्दीन): कोरोना वायरस को विश्व स्तर पर महामारी घोषित किए जाने के बाद लगे कर्फ्यू को लेकर पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों खिलाफ सख्ती करनी शुरू कर दी है जो कानून को मजाक समझते थे। शायद इसी कारण पुलिस थाना संदौड़ ने कफ्र्यू दौरान बाहर निकलने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने हरप्रीत सिंह और गुरपिन्द्र सिंह निवासी महोली खुर्द पर मुकदमा नंबर 34, दविन्द्र सिंह पर मुकदमा नंबर &5, गगनप्रीत सिंह और उमराओ पर मुकदमा दर्ज कर आगे वाली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रमुख कुलवंत सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून तोडऩे की आज्ञा नहीं है सभी सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें।


बैंक खुलने से पहले ही लगी कतारें, सोशल डिस्टैंस के नियम भी टूटे
कोरोना वायरस से लोगों के बचाव को लेकर स्वास्थ्य और परिवार भलाई विभाग पंजाब और सिविल प्रशासन दिन-रात लोगों को जागरूक करने और अंदर रहने के साथ-साथ सोशल डिस्टैंस को बनाए रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है, परन्तु कुछ लोग फिर भी जान कर अनजान बनने वाली कहावत सिद्ध कर रहे हैं। इसी तरह का माहौल आज गांव फतेहगढ़ पंजगराईयां के बैंक के सामने देखने को मिला, जहां बैंक खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ देखने को मिली, जहां सोशल डिस्टैंस किसी को याद नहीं था। उल्लेखनीय है कि बहुत दिनों से बैंक बंद होने के कारण लोगों के काम चाहे रुके हुए थे परन्तु यहां यह भी भूलना ठीक नहीं है कि कोरोना वायरस का खतरा और कफ्र्यू अभी बरकरार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News