पुलिस की वर्दी पर हाथ डालने के आरोप में कार चालक पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:51 AM (IST)

धूरी (संजीव जैन): एक कार चालक के खिलाफ पुलिस स्टेशन सदर धूरी में पुलिस की वर्दी पर हाथ डालने तथा गाली-गलौच कर सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज किए गए मामले अनुसार गत दिवस सहायक थानेदार गुरदर्शन सिंह धूरी-संगरूर रोड पर किसानों द्वारा लगाए गए पक्के धरने के नजदीक स्थानीय कोर्ट कॉम्पलैक्स के समीप ड्यूटी दे रहे थे। उस समय एक ऑल्टो कार के चालक राम सिंह पुत्र रौनक सिंह निवासी रोपड़ को जब उन्होंने आगे धरना लगे होने की बात कह कर वैकल्पिक रास्ते से जाने के लिए कहा तो राम सिंह ने सहायक थानेदार गुरदर्शन सिंह के साथ गाली-गलौच करते हुए उनकी वर्दी पर हाथ डाल दिया।

आरोपी पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए गाड़ी वापस मोड़ कर ले गया। इस उपरांत वैकल्पिक रास्ते से गाड़ी ले जाते समय एस.एच.ओ. सदर धूरी हरविंदर सिंह जोकि वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, ने उक्त गाड़ी को रुकने का इशारा किया तथा गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहा। चालक द्वारा कार की आर.सी. देने पर जब एस.एच.ओ. उसका सीट बैल्ट न लगाने का चालान काट रहे थे तो आरोपी उनसे अपनी कार की आर.सी. छीन कर बदतमीजी पर उतर आया। थाना प्रमुख द्वारा उसे समझाने के बावजूद वह उनकी ड्यूटी में विघ्न डालता रहा। आरोपी राम सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं अधीन मामला दर्ज किया गया है।

Anjna