डाक सेवकों ने मांगों के लिए अनिश्चित समय के लिए हड़ताल की शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 09:28 AM (IST)

संगरूर (बेदी, यादविन्दर, हरजिन्दर): आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन द्वारा अनिश्चित समय के लिए हड़ताल शुरू की गई है। नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 7वें पे कमीशन की रिपोर्ट लागू न होने के कारण संगठन को हड़ताल पर आना पड़ा। याद रहे कि इससे पहले भी 3 बार 15-15 दिन की हड़ताल की थी परन्तु सरकार के लारों के सिवाय और कुछ पल्ले नही पड़ा इसका हरजाना केंद्र सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव दौरान भुगतना पड़ेगा। 

नेताओं ने मांग की कि रिटायरमैंट पर 5 लाख ग्रैच्युटी और पैंशन की सुविधा मिले, स्वेच्छा रिटायरमैंट और पूरी ग्रैच्युटी पैंशन और एक बच्चे को नौकरी, 12-24-36 सालों का स्केल अलग मिले, बदली की छूट होनी चाहिए, बच्चों का स्कूली फंड लागू होना चाहिए, 7वें पे कमीशन की सारी रिपोर्ट लागू की जाए, कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य भार देने पर उसका मेहनताना मिले। इस मौके डिवीजन सैक्रेटरी सतनाम जवंधा, हरिन्दरजीत सिंह छाजली आदि उपस्थित थे।  

swetha