धार्मिक स्थानों को जाती सड़क पर खड़े गंदे पानी से श्रद्धालु परेशान, की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 11:47 AM (IST)

तपा मंडी(गर्ग):धार्मिक स्थानों को जाती सड़क पर खड़े गंदे पानी की निकासी से परेशान दुकानदारों और घरों वालों ने नगर कौंसिल खिलाफ रोष व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित नागेश्वर राजा, अमर देवी, शैंटी, सुखवीर सिंह, जिंदर पाल सिंह, मोंटी, अजैब, हेम राज पंडित का कहना है कि जिस सड़क पर यह गंदा पानी खड़ा है यह रोड मंडी के प्रसिद्ध बाबा सुखानन्द, गुरुद्वारा साहिब, स्कूलों आदि को जाता है, जिस कारण श्रद्धालुओं को नतमस्तक होने जाने के लिए गंदे पानी में से गुजरना पड़ता है। गांव का मुख्य रास्ता होने के कारण दुकानदारों और घरों वालों को दिन-रात गुजरना पड़ता है। 

इस खड़े गंदे पानी से बदबू आती है जिस कारण लोगों को बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर कौंसिल ने इस रोड पर कुछ हिस्से में इंटरलाकिंग टाइलें लगाने के लिए सड़क खोद दी है। जिस कारण लोगों को गुजरने में और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उन्होंने नगर कौंसिल से मांग की है कि इस सड़क पर खड़े गंदे पानी की निकासी का योग्य प्रबंध किया जाए और सड़क को ऊंचा करके बनाया जाए। दूसरी तरफ कुछ घरों वालों का यह भी आरोप है कि नगर कौंसिल इस सड़क के निवासियों के साथ भेदभाव कर रही है, क्योंकि अगर कौंसिल पिछली सड़क को ऊं चा करके बना देती है तो हमारे घरों वाला हिस्सा नीचा हो गया तो नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर घरों आगे जमा हो जाएगा, जो लोगों के लिए मुसीबत बनेगा। उन्होंने मांग की है कि इस सड़क पर भेदभाव की नीति न क र सड़क पूरी बनाई जाए। नगर कौंसिल के सफाई इंस्पैक्टर अमनदीप शर्मा का कहना है कि डिस्पोजल पाइपें लीक होने के कारण मोटर बंद करनी पड़ती है। जल्द ही समस्या का हल किया जा रहा है।
 

swetha