माता-पिता के इकलौते पुत्र की डेंगू के कारण मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 10:53 AM (IST)

तपा मंडी(शाम, गर्ग): गांव ढिलवां में मां-बाप के इकलौते पुत्र और वालीबाल के खिलाड़ी की डेंगू के साथ मौत होने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव ढिलवां में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नौजवान मनप्रीत सिंह के पिता नायब सिंह ने भरे मन के साथ बताया कि मनप्रीत उनका इकलौता बेटा था जोकि बरनाला में आईलैट्स कर रहा था और वालीबाल का खिलाड़ी था जिसको 5-6 दिन बुखार था। हमने तपा में एक प्राइवेट अस्पताल से दवा ली उसके उपरांत डाक्टरों ने टैस्ट करवाने के बाद उसे बाहर किसी अस्पताल में चैकअप करवाने की सलाह दी। उन्होंने तुरंत उसको बठिंडा में एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां 2 दिन इलाज दौरान डेंगू से उसकी मौत हो गई। 

नौजवान की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। डेंगू की बीमारी का इलाके में प्रकोप चल रहा है। हरेक परिवार के 2-3 मैंबर प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। कुछ समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों का कहना है कि गरीब लोग इसका ज्यादा नुक्सान बर्दाश्त कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि इलाके और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कैंप लगाए जाएं जिसका लोग लाभ ले सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News