बेरोजगार ई.टी.टी टैट पास अध्यापकों का प्रदर्शन 50वें दिन भी जारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 03:46 PM (IST)

संगरूर(बेदी): बेरोजगार ई.टी.टी टैट पास अध्यापकों का पक्का धरना आज 50वें दिन में शामिल हो गया है। टैंकी पर चढ़े हुए बेरोजगार अध्यापक निरंतर टैंकी के ऊपर ही हैं। नेताओं ने बताया कि गत 30 सितम्बर को हुई मीटिंग में शिक्षा मंत्री द्वारा 15 दिन का समय मांगा गया था कि बेरोजगारों के मामले पर कोई ठोस हल किया जाएगा। निरंतर कई दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी शिक्षा मंत्री की ओर से बेरोजगारों की समस्या का कोई भी हल नहीं किया गया। 

शिक्षा मंत्री के पास वोटें मांगने के लिए तो समय है, वह वोटों के लिए दाखा, मुकेरियां, जलालाबाद तो जा सकते हैं परंतु बेरोजगारों का हाल पूछने के लिए टैंकी के पास नहीं आ सकते। वह बेरोजगारों के मामले को निरंतर गंभीर लेने की बजाए इस मामले को अनदेखा कर रहे हैं। नेताओं ने बताया कि बेरोजगार ई.टी.टी टैट पास अध्यापकों द्वारा यह दीवाली काली दीवाली के रूप मनाई जाएगी। आने वाले समय में बेरोजगार ई.टी.टी टैट पास अध्यापकों द्वारा और भी तीव्र एक्शन लिए जाएंगे जिसकी जिम्मेवार पंजाब सरकार होगी। इस मौके मौजूद साथी सीनियर उपाध्यक्ष संदीप लामा लेख फिरोजपुर, जगदीश फिरोजपुर, गुरप्रीत गोपी पटियाला, सोनू बनारसी, अमित फिरोजपुर, नील मानसा, रितू बाला, मनी संगरूर आदि साथी हाजिर थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News