विद्यार्थियों पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 12:15 PM (IST)

संगरूर (बेदी,हरजिन्दर): पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन और पंजाब रैडिकल स्टूडैंट्स यूनियन के राज्य स्तरीय निमंत्रण तहत पंजाबी यूनिवर्सिटी  में विद्यार्थियों के साथ हुई गुंडागर्दी के खिलाफ सरकारी रणवीर कालेज संगरूर में रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के जिला नेता सुखदीप सिंह हथन, नरिन्द्र सिंह बुर्ज और पंजाब रैडिकल स्टूडैंट्स यूनियन की तरफ से मनजीत नमोल और जगजीवन आजाद ने विद्यार्थियों को कहा कि पिछले दिनों दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में विद्यार्थी संगठनों के सांझे पक्ष द्वारा विद्यार्थियों की मांगों के लिए संघर्ष किया जा रहा है और 2 दिन पहले की रात को यूनिवर्सिटी प्रशासन की शह पर 150 के करीब गुंडों ने संघर्ष करते विद्यार्थियों पर कातिलाना हमला किया जिसमें काफी विद्यार्थी गंभीर रूप में घायल हुए हैं। 

उक्त वक्ताओं ने इस हमले की सख्त निंदा की और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन शहीद रंधावा और पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन ललकार की तरफ से भी इस विरोध प्रदर्शन की हिमायत की गई। पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन शहीद रंधावा के रमन कालाझाड़, पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन ललकार के जसविंद्र सिंह और कालेज के अन्य विद्यार्थी बंटी कौहरियां, गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, सुरिन्द्रपाल कौर पी.एस.यू., गुरप्रीत कौर पी.एस.यू. आदि उपस्थित थे। 
 

bharti