डेंगू मच्छर का लारवा मिलने पर नगर कौंसिल ने काटे चालान

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 11:07 AM (IST)

 भवानीगढ़(विकास): डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव संबंधी छेड़ी गई जागरूकता मुहिम तहत स्वास्थ्य विभाग और नगर कौंसिल के कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में चैकिंग की गई।

सरकारी अस्पताल भवानीगढ़ में तैनात हैल्थ इंस्पैक्टर काका राम ने बताया कि शहर की कद स्ट्रीट, मोहन नगर, शिव मंदिर नजदीक, बहला पत्ती आदि मोहल्लों में लोगों को मौसम के मद्देनजर फैलने वाली बीमारियों से जागरूक करवाकर सावधानियां रखने की अपील करने के साथ-साथ जागरूक किया गया। टीम को इस दौरान मोहन नगर से 2 व शिव मंदिर नजदीक रजनी एम.सी. वाली गली में स्थित एक घर से डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लारवा मिलने पर नगर कौंसिल के कर्मचारियों द्वारा 3 घरों के चालान काटे गए।

swetha