31 धार्मिक स्थानों की मिट्टी व रामशिला मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 03:25 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी,गोयल)- श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण उत्सव कमेटी द्वारा पंचायती मंदिर में जिले के 31 मठ, मंदिरों व डेरों में से पवित्र राज मिट्टी श्री राम जन्म भूमि अयोध्या के मंदिर निर्माण के लिए विधि विधान से पूजा करके भेजी गई। इस मौके पर रामशिला का पूजन करके उसको भी अयोध्या मंदिर की कार सेवा के लिए भेजा गया।

विजय मारवाड़ी ने बताया कि जिले भर के अति प्राचीन मंदिरों, गऊशाला, मठ व डेरों में से पवित्र मिट्टी लेकर अयोध्या में भेजी है। 1990 व 1992 में कार सेवा करने के लिए एक जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ था। उस समय रामशिला का पूजन किया गया था। उस रामशिला को राम भक्तों ने संभालकर रखा हुआ था। उसकी भी पूजा अर्चना करके अयोध्या के लिए रवाना किया। कार सेवा में जाने वाले श्रद्धालुओं को इस मौके पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरोड़वंश सभा के चेयरमैन विवेक सिंधवानी, भारतीय महावीर दल के अध्यक्ष राजीव मित्तल, सुभाष मकड़ा, रविन्द्र बबला, विमल शर्मा, अतुल गुप्ता आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News