डिप्टी कमिश्नर ने 17 को जिले में छुट्टी का किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 11:17 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल):डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने संगरूर जिले में 17 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कूका आंदोलन के महान शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा मालेरकोटला के नामधारी शहीदी स्मारक में समागम करवाया जा रहा है।

इस समागम में प्रत्येक वर्ग की संगत की शमूलियत को ध्यान में रखते हुए 17 जनवरी को पूरे जिले में नैगोशिएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट 1881 की धारा 25 तहत छुट्टी का निर्देश जारी किया गया है।इस दिन जिला संगरूर के सरकारी, अद्र्ध सरकारी, प्राइवेट स्कूल, शैक्षिक विभाग, यूनिवॢसटी, कालेज, बैंक आदि मुकम्मल बंद रहेंगे। निर्देश में कहा गया है कि जिन शैक्षिक विभागों यूनिवॢसटी, बोर्डों, स्कूलों, कालेजों आदि में परीक्षा चल रही है, यह निर्देश वहां लागू नही होगा। 

Vaneet