जगह-जगह से टूटी वाटर सप्लाई की पाइप, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 10:58 AM (IST)

भवानीगढ़ (विकास, संजीव): एक तरफ जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साफ और शुद्ध पीने वाला पानी देने के बड़े दावे करती नहीं थकती, वहीं अधिकारियों की नाक तले इन दावों की पोल भवानीगढ़ नजदीकी गांव भट्टीवाल कलां में खुल रही है जहां वाटर सप्लाई की पाइपें जगह-जगह लीक होने के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। भड़के लोगों ने संबंधित विभाग की कारगुजारी खिलाफ रोष जताते सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। 

समस्या को जल्द ठीक करवाया जाएगा 
उधर इस संबंधी जब वाटर सप्लाई विभाग के एस.डी.ओ. एम.पी. सिंह से जब ‘पंजाब केसरी’ ने पक्ष जानना चाहा तो उक्त अधिकारी ने उल्टा पत्रकार को ही बातों में उलझाने की कोशिश की और कहने लगे कि आप वहां जाकर पानी की लीकेज देखकर आए हो? बाद में जनाब अपने सवालों में आप ही उलझ गए और एकदम कह बैठे कि गांव के ज्यादातर लोग वाटर सप्लाई के बिल नहीं भरते। इस कारण उनको यह समस्या पेश आ रही है परन्तु समस्या को जल्द ठीक करवाया जाएगा। इसके अलावा अधिकारी ने कहा कि पानी का बिल न भरने वाले लोगों के कनैक्शन काटे जाएंगे।
 

Anjna