कांग्रेस के सी. जिला उपाध्यक्ष ने विधायक के मीडिया इंचार्ज पर लगाए मारपीट के आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 10:25 AM (IST)

धूरी(संजीव जैन): जिला कांग्रेस कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष हरमनजीत सिंह बडला ने अमरगढ़ से कांग्रेसी विधायक सुरजीत सिंह धीमान के मीडिया इंचार्ज व उसके 4 अन्य साथियों पर उन्हें घेर कर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। सिविल अस्पताल धूरी में उपचाराधीन हरमनजीत सिंह बडला ने पत्रकारों को बताया कि वह किसी काम से मालेरकोटला गया था तथा जब वह अपनी कार से वापस धूरी की ओर आ रहा था, तो गांव संगाली से एक कार उनके पीछे लग गई। जब वह गांव भसौड़ के नजदीक पहुंचा तो उक्त कार सवार व्यक्तियों ने अपनी कार उसकी कार के आगे लगा ली।

पीड़ित के अनुसार उक्त कार में से उतरे विधायक धीमान के मीडिया इंचार्ज पवित्तर सिंह सहित 4 अन्य व्यक्तियों ने उसकी कार की खिड़की खोल कर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की अपितु उन्होंने उसकी पगड़ी भी उतार दी। पीड़ित के मुताबिक कथित हमलावरों ने उसे यह कह कर धमकाया था कि तू हलका अमरगढ़ में कैबिनेट मंत्री विजेइन्द्र सिंगला की ज्यादा ही हिमायत करता है तथा चुनाव लडऩा चाहता है। हम तुझे बताते हैं कि विधायक धीमान की विरोधता कैसे होती है। 

पीड़ित ने बताया कि जब उसने गाड़ी भगाने की कोशिश की तो कथित हमलावरों में से एक ने उसे किरच (हथियार) दिखा कर उसके पेट के आर-पार करने की धमकी देते हुए फिर से बेसबॉल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने आरोपियों पर जाते समय उसका मोबाइल छीनने और संगरूर पहुंचने पर गोली मरवाने की धमकी भी दी थी।
 इस घटना की जानकारी जिला पुलिस प्रमुख संगरूर को दी थी, जिस पर उन्होंने एस.एच.ओ. सदर धूरी को भेजा था। उन्होंने ही उसे इलाज हेतु सिविल अस्पताल धूरी में दाखिल करवाया है।

मामूली सी हुई थी तकरार : पवित्तर सिंह
इस संबंधी विधायक अमरगढ़ के मीडिया इंचार्ज पवित्तर सिंह से सम्पर्क करने पर उन्होंने उक्त आरोपों को नकारते हुए कहा कि हरमनजीत सिंह बडला ने गांव संगाली के नजदीक उनके एक नजदीकी के साथ मारपीट की थी। जब वह इस संबंधी हरमनजीत सिंह बडला के पास बातचीत करने के लिए गए थे तो उनके बीच मामूली सी तकरार हुई थी। 
इस बाबत एस.एच.ओ. सदर धूरी हरविंद्र सिंह खैहरा से बात करने पर उन्होंने कहा कि पीड़ित का बयान लेने के उपरांत आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

swetha