जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए वचनबद्ध : चुनाव अफसर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 01:39 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): जिला प्रशासन जिला परिषद और ब्लॉक समिति के निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर धर्मपाल गुप्ता ने बताया कि बरनाला में 19 सितम्बर को होने जा रहे जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनावों के मद्देनजर जिले के 368 बूथों पर चुनाव ड्यूटियों के लिए तैनात की गई पोलिंग पार्टियों को 18 सितम्बर को निर्धारित स्थानों पर चुनाव सामग्री देकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। इस मौके पर बरनाला के लिए नियुक्त चुनाव ऑब्जर्वर मनजीत सिंह नारंग ने भी स्थित का जायजा लिया। धर्मपाल गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद बरनाला के चुनाव के लिए कुल 10 जोनों पर 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और पंचायत समिति बरनाला के कुल 25 जोनों पर 68 उम्मीदवार, पंचायत समिति महलकलां के लिए कुल 16 जोनों पर 40 उम्मीदवार और पंचायत समिति शैहणा के लिए कुल 20 जोनों पर 42 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। 

गुप्ता ने बताया कि 19 सितम्बर को वोटिंग के लिए सभी प्रबंध जिला प्रशासन ने मुकम्मल कर लिए हैं। जिला चुनाव अफसर गुप्ता ने कहा कि 19 सितम्बर को होने वाले चुनाव और 22 सितम्बर को वोटों की गिनती वाले दिन के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वोटिंग 19 सितम्बर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि बिना जरूरी प्रवानगी से किसी भी व्यक्ति को पोलिंग बूथ के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मैडम रूही दुग्ग, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) प्रवीन कुमार, एस.डी.एम. बरनाला संदीप कुमार, डी.आई.ओ. नीरज गर्ग व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 
 

bharti