जिले के कारोबारी घर-घर रोजगार पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाकर वर्करों की जरूरत अपलोड कर सकते हैं : डी.सी.

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:50 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): डिप्टी कमिश्रर बरनाला धर्मपाल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स के बैठक हाल में एम.एस.एम.ई. तहत जिले के खेतीबाड़ी से संबंधित उद्योग के व्यापारियों की मुश्किलों के हल के लिए वर्कशाप का आयोजन किया गया। डी.सी. धर्मपाल गुप्ता ने इस मौके बताया कि जिले से संबंधित कारोबारी घर-घर रोजगार पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाकर वर्करों की जरूरत अपलोड कर सकते हैं व बेरोजगार युवकों द्वारा पोर्टल पर अपलोड किए गए ब्यौरे को देखकर जरूरत अनुसार उनका चुनाव कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स में सरकार द्वारा जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के दफ्तर की शुरूआत की जा चुकी है।  इस मौके डी.सी. ने बताया कि सरकार द्वारा उद्योग विशेष कर खेतीबाड़ी से संबंधित उद्योग को उत्साहित करने के उद्देश्य से एम.एस.एम.ई. योजना तहत विभिन्न तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। लघु उद्योग करने वाला व्यापारी अपने उद्योग को बढ़ा सके, इसीलिए सरकार द्वारा एम.एस.एम.ई. योजना तहत विशेष यत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग मजबूत होने से जहां देश की आर्थिकतामजबूत होगी,वही रोजगार के मौके बढऩे से बेरोजगारी की समस्या हल हो जाएगी। 

वर्कशाप दौरान डी.सी. ने कहा कि लघु उद्योगों व छोटे व्यापारियों, दुकानदारों व कारीगरों को अपने कारोबार में वृद्धि के लिए सरल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ वर्करों की सामाजिक सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, छोटे व मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा छोटी व उभर रही उद्योग को आ रही मुश्किलों के हल व कारोबारियों,बैंकों व सरकारी विभागों में तालमेल बढ़ाने के लिए निरंतर कोशिशें की जा रही हैं। इस मौके ए.डी.सी. विकास प्रवीन कुमार,डिप्टी डायरैक्टर डी.जी.एफ.टी. राजीव कुमार सोनी,ई.ई.पी.सी. से उपिन्द्र सिंह,एम.एस.एम.ई. से डायरैक्टर आर.के. परमार,सहायक डायरैक्टर कुंदन लाल, ए.जी.एम. एस.बी.आई. पटियाला इन्द्रपाल साहनी, जी.एम. डी.आई.सी. शम्मी बांसल,जिला लीड बैंक मैनेजर त्रिलोचन सिंह,डिप्टी लीड बैंक मैनेजर सतीश कुमार,विजय गर्ग अध्यक्ष औद्योगिक संघ व बड़ी संख्या में कारोबारी व बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

 

bharti