विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीडन करने पर पति के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 12:02 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, गोयल): विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीडऩ करने पर उसके पति के खिलाफ थाना भवानीगढ़ में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

 

जानकारी देते हुए सहायक थानेदार संतोख सिंह ने बताया कि मुद्दई रमनदीप कौर पुत्री बलवीर सिंह निवासी वन्नवाला जिला पटियाला ने पुलिस में बयान दर्ज करवाए कि आरोपी धमनप्रीत शर्मा के साथ 9 मई, 2014 को उसकी कोर्ट मैरिज हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद ही आरोपी धमनप्रीत शर्मा मुद्दई को दहेज के लिए परेशान करने लगा। वह उसके साथ मारपीट कर उसेशारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडि़त करने लगा तथा घर बसाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मुद्दई के बयानों के आधार पर उसके पति के विरुद्ध पर्चा दर्ज किया है। वहीं विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीडऩ करने पर उसके पति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

 

थानेदार अमरीक सिंह ने बताया कि मुद्दई अमनदीप कौर पुत्री फकीर चंद निवासी दशमेश नगर पटियाला रोड संगरूर ने दख्र्वास्त पुलिस के एक उच्च अधिकारी को दी कि उसका विवाह करीब 3 वर्ष पहले विपन कुमार पुत्र रविकांत निवासी प्रताप नगर बङ्क्षठडा से हुआ था। आरोपी उसको दहेज कम लाने के लिए परेशान करता था व मारपीट करता था। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद उसके पति के विरुद्ध पर्चा दर्ज किया है।  

swetha