भारी मात्रा में अफीम और ड्रग मनी सहित नशा तस्कर काबू

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 05:51 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): जिला संगरूर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र लांबा ने बताया कि जमना सिंह नाम के व्यक्ति को थाना मूनक की पुलिस द्वारा 5 किलो अफीम तथा 50 हजार रुपए ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ दौरान पता लगा कि उसके 2 और साथी हैं। पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। सुरेन्द्र लांबा एस.एस.पी. संगरूर द्वारा प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा नशों के विरुद्ध चलाई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना मूनक के एरिया में 1 नशा तस्कर को काबू करके उसके कब्जा में से 5 किलो अफीम समेत 50 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद करवाई गई।

सुरेन्द्र लांबा ने बताया कि 27 सितम्बर को परमिन्द्र सिंह उप कप्तान पुलिस सब डिवीजन मूनक की अगुवाई में थानेदार सुरेन्द्र कुमार भल्ला, प्रभारी थाना मूनक समेत पुलिस पार्टी के चैकिंग शक्की पुरुषों के संबंध में पातड़ां मूनक रोड पर बाहद गांव बूशहरा मौजूद थी, तो मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि आरोपी जमना सिंह उर्फ जमना पुत्र गुरदेव सिंह निवासी बूशहरा, राम निवास उर्फ निवासा पुत्र लीला राम निवासी बूशहैरा, सूरज राम उर्फ सूरजा पुत्र बोरिया राम निवासी बूशहैरा बाहरली स्टेट से नशा लाकर बेचने का धंधा करते हैं। जिस पर पातड़ां मूनक रोड बाहद गांव बूशहैरा नाकाबंदी की गई, तो पातड़ां साइड द्वारा आती एक कार को रोका। जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए तथा कार को पीछे मोड़ने लगे।

अचानक कार बंद हो गई तथा कंडक्टर साइड वाली सीट पर बैठा आरोपी राम निवास उर्फ निवासा उक्त मौके से कार की खिड़की खोलकर फरार हो गया तथा कार चालक आरोपी जमना सिंह उर्फ जमना को काबू किया, जिसकी सहमति अनुसार मौके पर कार की तलाशी लेने पर कार में से एक थैला प्लास्टिक में से 5 किलोग्राम अफीम तथा 50 हजार ड्रग मनी बरामद करके मुकद्दमा नंबर 121 तारीख 27 सितम्बर 2023 अ.ध. 18/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना मूनक दर्ज रजिस्टर करके तफ्तीश अमल में लाई गई। 

दौरान तफ्तीश यह बात सामने आई कि आरोपी राम निवास उर्फ निवासा, जमना सिंह उर्फ जमना उक्त तथा सूरज रम उर्फा सूरजा पुत्र बोरिया राम निवासी बूशहैरा बाहरली स्टेट उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा पश्चिमी बंगाल वगैरह से भारी मात्रा में अफीम लाकर पंजाब तथा हरियाणा में बेचने का धंधा करते है। ये तीनों आरोपी अफीम लेने के लिए गाड़ी पर सवार होकर गए थे। जो वापसी पर आते समय आरोपी सूरज राम उर्फ सूरजा रास्ते में उतर गया था। आरोपी राम निवास उर्फ निवासा तथा सूरज राम उर्फ सूरजा की तलाश जारी है। आरोपी जमना सिंह उर्फ जमना का रिमांड हासिल करके अन्य बारीकी से पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash