बस स्टैंड को प्रयोग में न लाने कारण यह इमारत बनी नशेड़ियों का अड्डा

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 09:50 AM (IST)

तपा मंडी(ढींगरा): पंजाब सरकार ने कई करोड़ रुपए खर्च करके तपा में एक आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण करीब 2 वर्ष पहले किया था परंतु बस स्टैंड को प्रयोग में न लाए जाने कारण न सिर्फ इसकी इमारत खराब हो रही है बल्कि यहां कई असामाजिक तत्वों ने अपना डेरा लगा लिया है। 

अकाली-भाजपा सरकार दौरान उस समय के क्षेत्र इंचार्ज दरबारा सिंह गुरु की मेहनत से इस बस स्टैंड का निर्माण पंजाब सरकार ने लोक निर्माण विभाग से करवाया था परंतु कोई भी बस इस बस स्टैंड में न आने कारण बेकार पड़ी है। खाली इमारत को देखकर यहां कई असामाजिक तत्व जिनमें कुछ नशेड़ी यहां बैठकर अपना नशा पूरा करते हैं व कुछ जुआरी यहां बैठकर ताश आदि खेलते हैं।

यदि इस जगह पर बसों का आना-जाना शुरू हो जाए तो न सिर्फ लोगों को बाहर सड़क पर जाकर बस की प्रतीक्षा करने की तकलीफ से छुटकारा मिल जाएगा बल्कि इससे नगर कौंसिल को आमदन का साधन बन जाएगा क्योंकि हर बस से नगर कौंसिल द्वारा एक निर्धारित फीस की पर्ची काटी जाती है। 

Vatika