DTF ने DEO एलीमेंट्री संगरूर के दफ्तर के आगे दिया धरना

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 11:54 AM (IST)

संगरूर : डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब की जिला संगरूर इकाई ने आज डी.ई.ओ. एलीमेंट्री संगरूर के दफ्तर के आगे धरना दिया। यह धरना लगातार कई महीनों से ब्लाक ब्लाक चीमा के बी.पी.ई.ओ. द्वारा ब्लाक में की जा रही अध्यापक विरोधी कार्रवाइयों पर स्कूल में जाकर अध्यापकों के साथ बदसलूकी करके उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने तथा ब्लाक में अध्यापकों के मनों में दहशत का माहौल पैदा करके बच्चों की पढ़ाई के माहौल को खराब करने, जिले के कुछ ब्लाकों के बी.पी.ई.ओ. द्वारा विभागीय हिदायतों की उल्लंघना करके सीधे-असीधे ढंग से सरकारी स्कूलों में पढ़ते प्री-प्राइमरी क्लासों के बच्चों की वर्दी स्कूल मैनेजमैंट कमेटी बजाय अपने स्तर पर खरीदने तथा डी.ई.ओ. संगरूर द्वारा उक्त मसलों पर बी.पी.ई.ओ. को शह देने के खिलाफ रोष स्वरूप लगाया गया।

संगरूर जिले में डी.टी.एफ. दाता सिंह नमोल, सुखजिंदर संगरूर, रघविंदर शेरपुर, गगनदीप धूरी, गुरप्रीत पिशोर, सतवीर भोपाल, राजवीर नागरा, जगदेव कुमार व जसबीर नमोल व संगठन के प्रदेश सचिव बलबीर लोंगोवाल ने इस विरोध प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को लामबंद किया।

इस मौके संगरूर के पुलिस प्रशासन तथा सिविल प्रशासन द्वारा मामले में दखल दिया गया। इसके नतीजे के तौर डी.ई.ओ. द्वारा धरने में आकर यह भरोसा दिलाया गया कि बी.पी.ई.ओ. चीमा को वह अपना रुझान सुधारने की हिदायत करेंगे तथा यह चेतावनी देंगे कि आगे से इस तरह की नौबत न आए। उन्होंने कहा कि संगरूर सिविल प्रशासन के प्रतिनिधि अधिकारी द्वारा भी बी.पी.ई.ओ. चीमा को अपना रुझान सुधारने की हिदायत कर दी गई है।

डी.ई.ओ. ने यह भी भरोसा दिलाया कि उक्त बी.पी.ई.ओ. द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूल साहोके को जारी किया गया नोटिस तथा जत्थेबंदी के ब्लाक चीमा के अध्यक्ष जसबीर नमोल को जारी की चार्जशीट को 10 दिनों के अंदर-अंदर रद कर दिया जाएगा। इस भरोसे के बाद धरनाकारियों की सहमति से जत्थेबंदी के नेताओं द्वारा यह धरना खत्म किया गया तथा संदेश भी दिया कि यदि डी.ई.ओ. द्वारा इस भरोसे पर पूरा न उतरा गया, तो वह आने वाले समय में विशाल जत्थेबंदक एक्शन के लिए तैयार रहें।

धरने दौरान डी.टी.एफ. के नेताओं सतनाम उभावाल, महेन्द्र प्रताप, जगदेव कुमार वर्मा, भीम सिंह गोबिंदगढ़ ने इंकलाबी गीत तथा कविताएं पेश की। स्टेज सचिव की जिम्मेदारी डी.टी.एफ. के जिला सचिव हरभगवान गुरने तथा जिला उपाध्यक्ष परविन्द्र उभावाल द्वारा बाखूबी निभाई गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 
 

News Editor

Kalash