दशहरा ग्राऊंड व बडी रोड ने धारण किया नारकीय रूप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:27 AM (IST)

शेरपुर(अनीश): चाहे गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कस्बे में डेंगू का प्रकोप कम देखने को मिला परंतु पिछले तीन दिनों से हुई बेमौसमी बारिश से डेंगू का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि बारिश पड़ने से जगह-जगह पानी खड़ा हो गया है। कस्बे के बडी रोड पर बारिश के पानी ने दरिया का रूप धारण किया हुआ है, वहीं दशहरा ग्राऊंड ने भी छप्पड़ का रूप धारण कर लिया है। सेहत विभाग अनुसार अब तक जिले अंदर 460 के करीब बुखार पीड़ित मरीजों का चैकअप किया गया है जिनमें से 18 डेंगू के मरीज सामने आए हैं जबकि गत वर्ष 253 व्यक्तियों को डेंगू ने अपनी गिरफ्त में लिया था।

आंकड़ों में प्राइवेट अस्पतालों में से इलाज करवाने के लिए मरीज शामिल नहीं थे। कस्बे अंदर सेहत विभाग की टीम द्वारा डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए। जिस कारण लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। दूसरी ओर दशहरा कमेटी के वफद ने दशहरा ग्राऊंड में फैली गंदगी व खड़े बारिश के पानी को लेकर जिला संगरूर के ए.डी.सी. राजेश त्रिपाठी से मुलाकात की। ए.डी.सी. त्रिपाठी ने बताया कि दशहरा ग्राऊंड की सफाई के लिए बी.डी.पी.ओ. शेरपुर व मंडी बोर्ड के अधिकारियों को हिदायतें जारी की जा रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News