बुजुर्ग को कुल्हाड़ी मारकर किया घायल, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 03:01 PM (IST)

तपा मंडी(गर्ग, शाम): सब-डिविजनल अस्पताल तपा में उपचाराधीन गांव धूरकोट के घायल बुजुर्ग लीला खान (72) पुत्र इलमदीन ने बताया कि वह एक गरीब परिवार के साथ संबंध रखता है। वह गांव धौला बाबा शीतल दास के डेरे में धूप बत्ती करने के साथ-साथ कब्रिस्तान में लगे सैंकड़ों पौधों की संभाल करता है और रात के समय वही सो जाता है। इस दौरान गांव का ही एक नौजवान वहां आया और मेरी जेब में पड़ा लिफाफा निकालना शुरू कर दिया जिसमें मेरा आधार कार्ड और कागजात थे। इस दौरान मैं जाग गया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझ पर कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया और साइकिल चोरी करने की कोशिश की। 

इस दौरान मैं बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। जब सुबह के समय गांव के कुछ लोग आए तो उन्होंने मेरी हालत देखकर मुझे सिविल अस्पताल तपा दाखिल में करवाया। बुजुर्ग ने जिला पुलिस प्रमुख से इंसाफ की गुहार लगाते हुए मांग की है कि हमला करने वाले नौजवान को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंधी जब थाना प्रमुख कमलजीत सिंह के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि लीला खान के बयानों पर जग्गा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 

Vaneet