मॉडल टाउन में लटक रही बिजली की तारें दे रहीं हादसे को आमंत्रण

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 10:40 AM (IST)

तपा मंडी(गर्ग, शाम): स्थानीय मंडी का इलाका माडल टाऊन (नजदीक टैलीफोन एक्सचेंज) में 2 दिनों से लटक रही बिजली की तारें हादसे को न्यौता दे रही हैं, परंतु पावरकॉम कुंभकर्णी नींद में सोया नजर आ रहा है। जब प्रतिनिधि ने शहर का दौरा करके देखा तो माडल टाऊन की एक गली जो दिन-रात चलती है और जहां से छोटे वाहन भी गुजरते हैं में बिजली की तारें काफी नीचे तक लटक रही हैं और रात के समय कोई भी दोपहिया वाहन चालक इन तारों में उलझकर गिरकर जख्मी हो सकता है। इस संबंधी जब पावरकॉम के जे.ई. के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह तारें टैलीफोन विभाग की हैं।

लोगों ने बताया कि उन्होंने इस संबंधी बिजली मुलाजिमों को सूचित किया था परंतु वे यह तारें एक शटर के साथ बांध कर चलते बने। जब दूसरी तरफ टैलीफोन विभाग के जे.ई. महिंद्र राम के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि यह तारें टैलीफोन विभाग की नहीं हैं। हमारी सब तारें अंडरग्राऊंड हैं बल्कि यह बिजली की तारें हैं। दोनों विभागों ने अपनी जिम्मेदारी न समझ तारों को ऊंचा उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Edited By

Sunita sarangal