बिजली की स्पार्किंग से काहनेके व धूरकोट के किसानों की गेहूं जली

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 09:36 AM (IST)

बरनाला(ब्यूरो): गांव धूरकोट के खेतों में बिजली के स्विच से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल को आग लगने से दर्जन के करीब किसानों के स्वप्र राख हो गए। हवा तेज होने के कारण आग बेकाबू होकर गांव काहनेके के खेतों तक फैल गई जिस कारण 30 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल राख हो गई। 

आग की घटना का पता चलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी व 3 गांवों के लोग अपने साधनों से आग पर काबू पाने में सफल रहे नहीं तो सैंकड़ों एकड़ फसल जल जाती। धूरकोट के किसान दर्शन सिंह पुत्र जगर सिंह ने 5 एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई थी जिसमें खड़ी गेहूं की सारी फसल जल गई। जानकारी अनुसार गुलाब सिंह की 2 एकड़, बारा सिंह की डेढ़ एकड़, नछत्तर सिंह की अढ़ाई एकड़, बेअंत सिंह की डेढ़ एकड़, रणधीर सिंह की 1 एकड़, गुरमेल सिंह डेढ़ एकड़, जगतार सिंह की डेढ़ एकड़ गेहूं जलने का पता लगा है। धूरकोट के किसान गुरदास सिंह ने बताया कि बिजली के स्विच से पिछले 3 वर्षों से निरंतर स्पार्किंग से आग की घटनाएं घटती आ रही हैं परंतु पावर कॉम के अधिकारियों ने कभी भी इसका स्थाई हल नहीं किया। 
 

swetha