परेशान लोगों ने प्रशासन खिलाफ खाली बाल्टियां लेकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 12:44 PM (IST)

तपा मंडी(स.ह., हरीश): वार्ड-9 डेरे की गली में पिछले 9 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई न मिलने से परेशान लोगों ने खाली बाल्टियों सहित प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मामले बारे वहां के निवासियों पंडित हरमेश कुमार, अमरजीत सिंह, नारायण दत्त, सुखविंद्र कौर, सीता देवी शर्मा, मक्खन, जसबीर कौर, हैप्पी कुमार, कपिल देव, बिहारी पंडित, मनदीप कौर, अमनदीप कौर, राजकुमार, तोषी रानी ने बताया कि पिछले 9 दिनों से पीने वाले पानी की सप्लाई न होने के कारण समस्या पैदा हो रही है, जिसकी ओर नगर कौंसलर और अन्य अधिकारियों का ध्यान दिलाया गया परन्तु कोई कार्रवाई नही की गई।

उन्हें दूर लगी पानी की मोटर से बाल्टियों और बर्तनों में घरों के लिए पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नगर कौंसलर में प्रशासन का विरुद्ध संघर्ष तेज किया जाएगा। जब नगर कौंसिल तपा के अध्यक्ष आशू भूत के साथ बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ दिनों से वाटर वक्र्स की मोटर व बोर में खराबी को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। पानी की समस्या को ठीक किया जा रहा है। तब तक पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजे गए है।

bharti