मुलाजिमों ने बाजारों में किए गए रोष मार्च, कहा मांगें पूरी करे पंजाब सरकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 01:53 PM (IST)

बरनाला: पिछले लगातार एक महीने से पंजाब स्टेट मिनीस्टीरियल सर्विसेज यूनियन की कलमछोड़, कंप्यूटर बंद, आनलाइन काम बंद की हड़ताल चल रही है, परन्तु सरकार बात करने के लिए तैयार नहीं है। मौजूदा पंजाब सरकार ने सत्ता में आने से पहले पंजाब के समूचे मुलाजिम वर्ग के साथ बड़े वायदे किए कि सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी, पे-कमीशन का एरियर रिलीज कर दिया जाएगा, अब तक का डी.ए. तथा उसका बकाया जारी कर दिया जाएगा, ए.सी.पी. स्कीम कापत्र जारी कर दिया जाएगा, परन्तु मुलाजिमों तथा पेंशनरों की एक भी मांग सरकार ने पूरी नहीं की। उक्त शब्दों का प्रकटावा तरसेम भट्ठल जिलाध्यक्ष, निर्मल सिंह चाने जिलाध्यक्ष डी.सी. दपु्तर बरनाला तथा रविन्द्र शर्मा महासचिव ने प्रैस को संबोधन करते किया। 

नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि आज पंजाब स्टेट मिनीस्टीरियल सर्विसेज यूनियन समूचे मुलाजिम लहर की अगुवाई कर रहे हैं। अब संघर्ष आखिरी दौर में पहुंच गया है। जिसमें बगैर प्राप्ति से पीछे मुडऩा नामुमकिन बन गया है। इस धरने में भाकियू डकौंदा के गुरमीत सिंह सुखपुरा तथा क्रांतिकारी यूनियन पंजाब के मनजीत राज, पेंशनर यूनियन के परमजीत सिंह पासी आदि नेता हाजिर हुए। सरकारी स्कूलों के हैड मा. हरविन्द्र सिंह ताजो भी हाजिर हुए। उन्होंने पंजाब के वित्तमंत्री तथा मुख्यमंत्री को सलाह दी कि पंजाब स्टेट मिनीस्टीरिायल सर्विसेज यूनियन की प्रदेश जत्थेबंदी को मीटिंग का समय देकर जायज मांगों का सार्थक हल किया जाए। आज बरनाला के बाजार में समूचे क्लैरीकल जत्थेबंदी तथा सहयोगी जत्थेबंदियों के सहयोग से बाजारों में मोटरसाइकिल मार्च निकाला गया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर दर्शन चीमा, मोहन सिंह, रेशम सिंह, गुरविन्द्र सिंह, अंशू गुप्ता, हरबंस सिंह क्लास फोर जिला अध्यक्ष, बरनाला की समूची डिफेंस कमेटी के नेता हाजिर हुए तथा इनके अलावा मुलाजिमा नेता भारी गिनती में हाजिर हुए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala