किसानों ने कर्जा माफी को लेकर किया बैंक का घेराव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 12:38 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): किसानों ने अपनी कर्जा माफी की मांग को लेकर आज दूसरे दिन रोड जाम करके धरना दिया। इसके बाद लैंड बैंक का किसानों की ओर से घेराव किया गया व सरकार विरुद्ध नारेबाजी की गई।

धरने को संबोधित करते हुए प्रांतीय नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि चुनाव से पहले किसानों से वायदा किया गया था कि उनका पूरा कर्जा माफ किया जाएगा परंतु अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया। कर्जा देते समय बैंक पहले किसानों की जमीन अपने नाम करवा लेता है फिर चैकों पर हस्ताक्षर करवाकर उनको जलील किया जाता है। अदालती केसों की भी धमकी दी जाती है। दूसरी ओर कार्पाेरेट घरानों के करोड़ों रुपए के कर्जे माफ किए जाते हैं। बैंक अधिकारियों की ओर से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।उन्होंने चेतावनी दी कि हाईकोर्ट के आदेशों अनुसार किसानों के खाली चैक वापस किए जाएं।  

swetha