कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 02:03 PM (IST)

तपा म(गर्ग,शाम): गांव धौला में कर्ज से परेशान एक किसान ने खेत की मोटर पर जाकर स्प्रे पीकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता मिट्ठी सिंह पुत्र जग्गर सिंह निवासी रूड़ा पत्ती धौला ने बताया कि उसका पुत्र भलवंत सिंह गत शाम को खेत चला गया था। जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोज की और देखा कि वह खेत में मोटर के पास गिरा पड़ा था। उसके मुंह में से बदबू आ रही थी और उसके पास ही स्प्रे वाली शीशी पड़ी थी।

 

उन्होंने बताया कि मृतक पर 5 लाख रुपए के करीब बैंक, रिश्तेदारों व कमेटियों का कर्ज था, जिस कारण वह परेशान रहता था। घटना का पता लगते ही बड़ी संख्या में गांव निवासी, भाकियू के नेता बलजिन्द्र सिंह व ग्राम पंचायत ने कैप्टन सरकार से मांग की कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों को मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। 
एस.एच.ओ. रूड़ेके कलां मनजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस पार्टी ने मृतक के पिता के बयानों पर 174 की कार्रवाई की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News