किसानों की मनमर्जी समक्ष प्रशासन बेबस

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 12:30 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास/ संजीव): एक ओर राज्य सरकार किसानों को खेतों में पराली न जलाने के निर्देश देकर कार्रवाई करने की बातें कर रही है परन्तु दूसरी ओर ब्लॉक भवानीगढ़ के गांवों में किसान अपने खेतों में पराली को सरेआम आग लगाकर सरकार के निर्देंशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गांव घराचो में भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के नेतृत्व में किसानों ने एक खेत में पराली को आग लगाकर पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।इस मौके पर यूनियन के नेताओं ने कहा कि सरकार पराली को आग लगाने पर किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकियां देकर डरा रही है जबकि किसानों के पास पराली को जलाने के सिवाय कोई अन्य हल नहीं है।

इसलिए पराली जलाना किसानों की मजबूरी है। किसान नेता रघबीर सिंह ने मांग की कि सरकार और प्रशासन किसानों को धमकाना छोड़कर पराली की संभाल के लिए उचित कदम उठाएं। इस मौके पर यूनियन के जरनल सचिव हरजिंदर सिंह, रघबीर सिंह घुमाण उप प्रधान, सतविन्दर काला खजांची, मेजर सिंह, मनजीत सिंह ब्लाक नेता, भूपिन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरतेज सिंह, सन्दीप सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News