गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुक्सान

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 10:51 AM (IST)

भवानीगढ़ : गांव चन्नो के लालोछी रोड स्थित गत्ता फैक्टरी में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग की इस घटना के दौरान फैक्टरी के अंदर बड़ी मात्रा में पड़ी पराली की गांठें जलकर राख हो गईं। आग लगने का कारण पीछे शॉट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के 3 शहरों से दमकल की गाड़ियां और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक आग की वजह से फैक्टरी में काफी सामान जल चुका था।

घटना संबंधी में ए.एस.आई. गुरमेल सिंह चौकी प्रभारी कालाझाड़ ने बताया कि उक्त फैक्टरी में बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान शॉट सर्किट से फैक्टरी में आग लग गई और कच्चे माल के रूप में फैक्टरी में पड़ी सैकड़ों टन धान की पराली जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि मौके पर संगरूर, नाभा और पटियाला से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए और इसके अलावा उनके नेतृत्व में पुलिस दल ने भी आनन-फानन में आसपास के खेतों से मोटरों के जरिए आग पर पानी की बौछारें की।

मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि आगजनी की यह घटना शॉट सर्किट के कारण हुई बताई जा रही है। घटना में फैक्टरी मालिकों को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है। वहीं खबर लिखे जाने तक लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash