शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के उद्देश्य से निकाला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 02:08 PM (IST)

धूरी(जैन): हलके में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा डी.एस.पी. धूरी आकाशदीप सिंह औलख के नेतृत्व में हलके में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार धूरी गुरजीत सिंह, एस.एच.ओ. सिटी धूरी बलजीत सिंह, एस.एच.ओ. सदर जङ्क्षतदर पाल सिंह, सब-इंस्पैक्टर बलविंद्र सिंह, सब-इंस्पैक्टर प्रतीक जिन्दल, जसवीर सिंह रीडर-टू डी.एस.पी., प्रितपाल सिंह चौकी इंचार्ज रणीके, कर्मजीत सिंह चौकी इंचार्ज भलवान सहित पुलिस के स्थानीय अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।   

इस मौके पर डी.एस.पी. धूरी आकाशदीप सिंह औलख ने कहा कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य हलके के लोगों को यह संदेश देना है कि मतदान को पूर्ण निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में किसी किस्म की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव में किसी भी तरह का खलल डालने व शरारत करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने राजनीतिक और किसी अन्य दबाव में चुनावी कार्य को प्रभावित न होने देने की बात भी कही। 

bharti