चोर गिरोह के 4 आरोपी काबू; 4 की गिफ्तारी अभी बाकी

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 11:22 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): डा. संदीप गर्ग आई.पी.एस, एस.एस.पी. जिला संगरूर द्वारा शकी व्यक्तियों विरुद्ध चलाई गई विशेष मुहिम के परिणामस्वरूप सी.आई.ए. बहादर सिंह वाला की टीम को उस समय भारी सफलता मिली जब गुरमीत सिंह पी.पी.एस., एस.पी. (इंवैस्टीगेशन) संगरूर की निगरानी में और इंस्पैक्टर दलजीत सिंह विर्क इंचार्ज सी.आई.ए. बहादर सिंह वाला के नेतृत्व में सब इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मुखबिरी मिलने पर ड्रेन पुल बाहद गांव गहिलां में नाकाबंदी कर अमङ्क्षनद्र सिंह उर्फ अमन वासी गुणीके जिला पटियाला, जो थाना भवानीगढ़, संगरूर व धूरी के एरिया में मोटरसाइकिल चोरी कर गांव जौलीयां, संगरूर और धूरी में बेचने का धंधा करता है, को चोरीशुदा मोटरसाइकिल जाली नंबर सहित गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना भवानीगढ़ में केस दर्ज किया गया। 

मौके पर अमङ्क्षनद्र सिंह से सख्ती से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर 2 अन्य चोरी किए मोटरसाइकिल बरामद करवाए। इस संबंधी गुरमीत सिंह कप्तान पुलिस इंवैस्टीगेशन संगरूर ने प्रैस कांफ्रैंस दौरान बताया कि आरोपी अमङ्क्षनद्र सिंह से पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि उसने भवानीगढ़ और संगरूर के विभिन्न स्थानों पर 8 अन्य मोटरसाइकिल चोरी कर बंसा सिंह, रौमी सिंह, सोनी सिंह, पिंका, लाडी सिंह, रवि सिंह और धीरो वासी जौलीयां थाना भवानीगढ़ को बेचे थे। चोरीशुदा मोटरसाइकिल खरीदने वाले उक्त व्यक्तियों के घरों पर रेड कर चोरी किए मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस ने कब्जे में लिए और चोरी के मोटरसाइकिल खरीदने वाले सोनी सिंह, रवि सिंह और धीरो को गिरफ्तार किया गया व चार आरोपी बंसा सिंह, रौमी सिंह, पिंका व लाडी सिंह पहले ही अपने घरों से फरार हो चुके थे। 

मुख्य आरोपी अमङ्क्षनद्र सिंह विशेष तौर पर मोटरसाइकिल चोरी करने में माहिर है। अमङ्क्षनद्र सिंह चोरी किए हुए मोटरसाइकिल 5-6 हजार रुपए की मामूली कीमत पर ही आगे बेच देता था। उक्त आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। अब तक कुल 10 मोटरसाइकिल बरामद किए जा चुके हैं और कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं व 4 की गिरफ्तारी अभी बाकी है। 

Vaneet