सिंगापुर व मलेशिया की एयर टिकटें बुक करने के नाम पर मारी 5.40 लाख की ठगी

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 09:42 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): सिंगापुर व मलेशिया के जहाज की टिकटों के पैसे लेने के बावजूद भी टिकटें न देकर 5.40 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इस संबंधी थाना बरनाला के पुलिस अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि पुलिस के पास संतोष कुमार मैनेजर एस.बी.आई. बरनाला ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि 2 जनवरी को उसने कोलकाता से सिंगापुर, मलेशिया व बाली जाने के लिए ट्रैवल एजैंसी टाइम टू होलीडेज के मालिक अशोक कुमार वासी मरहेड़ जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के खाते में 5 लाख 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। परंतुजब मैं  कोलकाता एयरपोर्ट गया तो मुझे पता चला कि एयर टिकटें कैंसल हो चुकी हैं। इस तरह करके उक्त व्यक्ति ने मेरे साथ 5 लाख 40 हजार रुपए की ठगी मारी। मुद्दई के बयानों के आधार पर उक्त आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

swetha