गुम ATM को ब्लाक करवाने के बावजूद खाते में से निकले लाखों रुपए

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 09:41 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल) : देश में दिन-प्रतिदिन साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिली जब गुम हुए ए.टी.एम. कार्ड को तुरंत ब्लाक करवाने के बावजूद भी खाते में से ठगों ने लाखों रुपए उड़ा लिए। जानकारी देते हुए सतिन्द्र सिंह ने बताया कि मेरी माता भजन कौर का एक खाता एच.डी.एफ.सी. बैंक बरनाला ब्रांच में है जिसका ए.टी.एम. कार्ड गत 29 मई 2019 को गुम हो गया था। 

मैंने कार्ड गुम होने संबंधी पता चलते ही उसे तुरंत ब्लाक करवा दिया था। परंतु गत 3 सितम्बर को मेरी माता भजन कौर ए.टी.एम. में से पैसे निकलवाने गई तो पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 354 रुपए ही बचे हैं। जिस संबंधी हमने 4 सितम्बर को बैंक में जाकर खाता चैक करवाया तो पता चला कि 6 से लेकर 22 अगस्त 2019 तक अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा मेरी माता के खाते में से अलग-अलग ट्रांजैक्शनों द्वारा हिसार, दिल्ली, करनाल व भिवानी की ए.टी.एम. मशीनों में से 1,31,439 रुपए निकाले गए हैं। जबकि उक्त खाते का ए.टी.एम. कार्ड हमारे पास है। जिसकी लिखित शिकायत हमने थाना सिटी 1 बरनाला में दर्ज करवाई है।   

क्या कहना है अधिकारियों का
हमने इस मामले संबंधी शिकायत लिखकर बैंक के हैड आफिस में भेज दी है। कम्पलेंट का जवाब आने पर ही इस मामले संबंधी कुछ कहा जा सकता है। -खुशदीप,  
 
एच.डी.एफ.सी. बैंक ब्रांच के मैनेजर
यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है। मैं इस मामले की जांच करवाता हूं व जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।-गुरबीर सिंह, एस.एच.ओ.  इंस्पैक्टर 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News