ATM कार्ड बदलकर की हजारों की ठगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 02:03 PM (IST)

धूरी(संजीव जैन): पुलिस स्टेशन सिटी धूरी में 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ए.टी.एम. कार्ड बदल कर एक महिला के साथ 59 हजार 420 रुपए की ठगी मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला हरमीत कौर निवासी धूरी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार वह गत 1 जून को स्थानीय पंजाब नैशनल बैंक की मुख्य शाखा के बाहर बने ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने के लिए गई थी। उस समय ए.टी.एम. में 3 और व्यक्ति भी मौजूद थे। हरमीत कौर ने अपने ए.टी.एम. कार्ड से 1600 रुपए निकलवाने के बाद जब और पैसे निकलवाने चाहे, तो उन व्यक्तियों में से एक ने कहा कि आपका कार्ड सही ढंग से प्रैस (दबा) नही हुआ है।

उस व्यक्ति ने कार्ड निकाल कर सही ढंग से प्रैस करने के बहाने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया, बाद में पैसे न निकलने की बात कहने पर वह कार्ड लेकर वापस चली गई। शाम को जब उसने अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोला, तो उसने देखा कि उसके कार्ड में से 1600 रुपए के अलावा 59 हजार 420 रुपए भी निकले हुए थे। पीड़िता के अनुसार ए.टी.एम. में पहले से खड़े उक्त व्यक्तियों ने 1600 रुपए निकलवाते समय उसका पासवर्ड देख लिया था तथा उन्होंने कार्ड बदल कर इस ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत पर 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News