कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 05:36 PM (IST)

भवानीगढ़ : कनाडा का वीजा लगवाने का झांसा दे व्यक्ति से 25 लाख रुपए ठगने के आरोप में स्थानीय पुलिस द्वारा एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार नजदीकी गांव संघरेडी के रहने वाले कश्मीर सिंह पुत्र सुखपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई के साले ने अपनी पत्नी का स्टडी वीजा बठिंडा के एक ट्रैवल एजेंट मुकुल कुमार के जरिए लगवाया था। जिस कारण उनका उक्त मुकुल कुमार के साथ तालमेल हो गया तो इस दौरान उक्त व्यक्ति ने बताया कि कनाडा का बिजनेस और विजिटर वीजा आया हुआ है जिसके लिए आपको 25 लाख रुपए एडवांस देने होंगे और वह एक सप्ताह में वीजा लगवा देगा।

शिकायतकर्ता कश्मीर सिंह ने कहा कि भरोसे में आकर उसके द्वारा विभिन्न समय पर मुकुल कुमार को 25 लाख रुपए की पेमैंट कर दी गई, जिसके बाद मुकुल ने भरोसा दिया था कि कुछ दिनों में उनका काम हो जाएगा परंतु वह अपने विजिटर वीजा का इंतजार करते रहे और उक्त व्यक्ति उन्हें आजकल के बहाने लगता रहा बाद में उन्हें स्पष्ट हो गया कि मुकुल कुमार ने वीजा लगवाने के नाम पर उनके साथ 25 लाख रुपए की ठगी की है।

कथित ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की तो शिकायत के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने मुकुल कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी बठिंडा के खिलाफ थाना भवानीगढ़ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash