रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 4.60 लाख की ठगी मारी

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 08:04 PM (IST)

धूरी(संजीव जैन): एक महिला सहित कुल दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन सदर धूरी में एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 4 लाख 60 हजार रुपए की ठगी मारने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।

इस सबंधी पीड़ित सरबर खान निवासी कांझला द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक आरोपी नजीरा बेगम पत्नी मुश्ताक मुहम्मद निवासी गांव चक्क सराए (लुधियाना) और सुखदेव सिंह पुत्र नंद किशोर निवासी गांव दाद (लुधियाना) ने मिलीभुगत करके सरबर को रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4 लाख 60 हजार रुपए वसूल किए थे। काफी समय निकलने के बाद भी आरोपियों ने पीडित को ना तो नौकरी पर ही लगवाया और ना ही उसके पैसे ही वापिस किए है। उक्त के चलते दोनों आरोपियों के खिलाफ ठगी मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News