ट्रैक्टर ट्राली व स्कूटर की टक्कर में एक लड़की की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 01:57 PM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): ट्रैक्टर ट्राली व स्कूटर की टक्कर में एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी देते हुए थाना लौंगोवाल के पुलिस अधिकारी जगसीर सिंह ने बताया कि पुलिस के पास मलकीत सिंह ने बयान दर्ज करवाए कि उसका छोटा भाई जगदीश सिंह व उसकी लड़की सतवीर कौर स्कूटर पर संगरूर जा रहे थे तो सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने बड़ी तेज रफ्तार से स्कूटर में टक्कर मार दी। स्कूटर ट्रैक्टर-ट्राली के टायरों के नीचे आ गया। ट्रैक्टर ट्राली का टायर मेरी भतीजी सतवीर कौर के सिर पर चढ़ गया। जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक कर्मजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News