उच्च मुकाम हासिल कर रहीं संगरूर के इस इलाके की लड़कियां

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 04:29 PM (IST)

शेरपुर: गत दिवस पी.सी.एस. ज्यूडीशियल की परीक्षा पास कर जज बनीं शेरपुर का गौरव रमनदीप कौर सुपुत्री नाहर सिंह के घर भारतीय अम्बेडकर मिशन (रजि.) भारत की मुख्य संरक्षक पूनम कांगड़ा और दर्शन सिंह कांगड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहुंचे, जिन्होंने जज बनी रमनदीप कौर का विशेष तौर पर सम्मान किया गया। संबोधन करते हुए मैडम पूनम कांगड़ा ने कहा कि जिस मिशन को पूरा करने के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया, वह मिशन अब पूरा होता नजर आ रहा है। क्योंकि अब आम परिवारों के बच्चे भी बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए अपनी पढ़ाई और मेहनत से ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं। 

पूनम कांगड़ा ने कहा कि एक आम परिवार की बेटी रमनदीप कौर ने पी.सी.एस. की परीक्षा पास कर यह संदेश दिया है कि यह कलयुग नहीं बल्कि कलम युग है। उन्होंने कहा कि यह मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ रमनदीप कौर ही नहीं, बल्कि इसका परिवार विशेष तौर पर पिता बधाई के पात्र हैं, जिनकी प्रेरणा और तपस्या से ही रमनदीप कौर ने यह पोजीशन हासिल की है। उन्होंने कहा कि रमनदीप कौर एक होनहार लड़की है, जिसकी कड़ी मेहनत और जुनून को वह तहे दिल से सलाम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि रमनदीप कौर उन गरीबों को न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे जो हर जगह से निराश हैं। इस अवसर पर नवनियुक्त जज रमनदीप कौर ने कहा कि उनका जज बनने का सपना था, जिसे उन्होंने अपने पिता और मां की बदौलत पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं, वह बाबा साहब की कलम द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को न्याय दिलाएंगे। जज रमनदीप कौर ने इस सम्मान के लिए मैडम पूनम कांगड़ा और भारतीय अंबेडकर मिशन की पूरी टीम का धन्यवाद किया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala