ओलावृष्टि व बारिश नें किसानों को डाला आर्थिक संकट में

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 08:53 AM (IST)

संदौड़ (रिखी): तेज बारिश और ओलावृष्टि ने इलाके के कई गांवों में भारी नुक्सान कर दिया जिसके साथ किसानों की करीब 500 एकड़ गेहूं और सब्जियों की फसल के नुक्सान का अनुमान है। इस मौके मीडिया द्वारा इलाके में किए गए सर्वेक्षण अनुसार गांव संदौड़, माणकी,पंजगराइयां खुर्द,दुलमां,बापला अधिक प्रभावित हुए हैं जहां गेहूूं की फसलें ओलावृष्टि से सफेद चादर की तरह नजर आने लगी हैं और बहुत से स्थानों पर गेहूं पानी के साथ भर गई है और फसलें तालाब की तरह भर गई हैं। एकत्रित की गई जानकारी अनुसार इलाके में हरा चारा भी बुरी तरह नष्ट हो गया है।


तालाब की मछलियां भी मरी 6 लाख का नुक्सान
गांव पंजगराइयां में ओलावृष्टि इतनी तेजी से हुई कि गांव में मछली पालन के धंधे का भी बुरी तरह नुक्सान हो गया। इस मौके मछली पालक ठेकेदार रहमदीन ने बताया कि इस मौसम के साथ बहुत सी मछलियां मर गई बाकी पानी में बैठ गई हैं उन्होंने बताया कि इससे 5-6 लाख का नुक्सान हुआ है। 

Anjna