जल्दी की जाएगी 588 डाक्टरों की तैनाती : ब्रह्म महेन्द्रा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 10:59 AM (IST)

सगंरूरःसंगरूर में कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के बाद सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की कमी के मुद्दे पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महेन्द्रा ने कहा कि सभी अस्पतालों में जल्द ही 588 डाक्टरों की तैनाती की जाएगी। उनको अपने निवास स्थानों के नजदीक तैनात किया जाएगा जिससे उनके काम करने में और कुशलता आएगी।

मंत्री ने बताया कि डायलिसिज की सुविधा के अलावा तपेदिक और हैपेटाइटिस-सी के सभी टैस्ट सभी 22 सरकारी अस्पतालों में मुफ्त करवाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निजी अस्पताल की सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए क्लीनिकल एस्टैब्लिशमैंट एक्ट पर सरकार कार्य कर रही है।

वहीं सिंगला ने संगरूर में कैंसर अस्पताल स्थापित करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निर्देशों पर टाटा मैमोरियल अस्पताल के डायरैक्टर डा. आर.ए. वधवा के साथ हुई अपनी पहली मीटिंग का जिक्र किया। यह अस्पताल दवाइयों पर 66 प्रतिशत सबसिडी देगा और टैस्टों की दरें वाजिब होंगी। इसके अलावा बीमारी का पता लगने पर उसका मुफ्त इलाज होगा।

swetha