संगरूर में हुई 110 एम.एम. बारिश, पानी में बहे प्रशासन के प्रबंध

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 09:45 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी,यादविन्द्र): आधी रात से पड़ रही बारिश ने शहर को बेहाल करके रख दिया। शहर के निचले मोहल्लों में पानी जमा होने कारण जहां लोग परेशान हुए वहीं सड़कों पर भी ओवरफ्लो हुए पानी में से राहगीरों को गुजरते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बारिश के पानी ने निकासी के किए प्रबंधों की पोल खोलकर रख दी। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रशासन के किए पहले प्रबंधों को रात की पड़ी एक बारिश अपने साथ बहाकर ले गई। प्रशासन के अधूरे प्रंबधों कारण शहर वासियों को वर्षा कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा। वार्ड नंबर 16 के हैप्पी गोयल ने कहा कि उनके वार्ड का बहुत बुरा हाल है। कई घरों में रात को पानी घुस गया, जिससे लोगों का काफी नुक्सान हो गया।

उधर, पटियाला रोड पर बने नाले का मौके पर जायजा लेने पहुंचे नगर कौंसिल के प्रधान भगीरथ राय गीरा ने कहा कि उनके द्वारा नगर कौंसिल के अधिकारियों के साथ शहर की व्यवस्था को लेकर बातचीत लगातार जारी है और अधिकारी भी अपना कार्य पूरी तनदेही से कर रहे हैं। उनका एक ही उद्देश्य है कि शहर में लोगों को कोई मुश्किल न हो। इस मौके नगर कौंसिल के एस.आई. अंकुश सिंगला और कर्मचारी बिमल कुमार ने लोगों के घरों में हुए नुक्सान और आ रही मुश्किलों का जायजा लिया और कहा कि उनके द्वारा पूरा कार्य किया जा रहा है। 

Anjna