रेलवे स्टेशन पर लागू हुआ हाई अलर्ट, सुरक्षा विभाग आया हरकत में

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:49 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): पंजाब केसरी में लगी खबर कागजों तक ही सीमित है। बरनाला रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट का असर उस समय देखने को मिला जब सुबह से ही रेलवे पुलिस कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी पर तैनात नजर आए। रेलवे पुलिस कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर घूम-फिर कर चारों ओर नजर रख रहे थे व कुछ पुलिस कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर आने वाले व्यक्तियों के सामान की तलाशी भी कर रहे थे ताकि कोई भी शकी व्यक्ति कोई संदिग्ध वस्तु रेलवे स्टेशन पर न ला सके। 

वर्णनीय है कि खुफिया एजैंसियों ने पंजाब में कुछ आतंकवादियों के घुसपैठ करने की सूचना दी थी, जिसके बाद पंजाब सरकार ने पंजाब में हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है। खुफिया एजैंसियों की सूचना की पुष्टि उस समय हुई जब आज अमृतसर जिले में यह खबर आई कि दो संदिग्ध व्यक्तियों ने निरंकारी सत्संग भवन पर हमला कर दिया। खबर लिखे जाने तक 3 व्यक्तियों की मौत व करीब 20 व्यक्तियों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। पंजाब सरकार ने खास तौर पर रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंडों पर हाई अलर्ट के बावजूद भी गत दिनों बरनाला रेलवे स्टेशन पर एक भी पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात नहीं था व आम लोग बिना रोक-टोक जा आ रहे थे, जिस कारण रेल स्टेशन व शहर की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया था। जिसको ‘पंजाब केसरी’ समाचार पत्र ने आज के अंक में प्रमुखता से छापा था। आज की खबर लगने के बाद इसका फौरी तौर पर असर देखने को मिला व रेलवे पुलिस कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी करते नजर आए। 

bharti